| महत्वपूर्ण अनुदेश |
| Read In English |
| 1. ई-प्रवेश पत्र की सावधानीपूर्वक जांच करें तथा कोई विसंगति होने परतत्कालसंघ लोक सेवा आयोग को सूचित करें। |
| 2. संघ लोक सेवा आयोग के साथ समस्त संचार/पत्र व्यवहार में अपने नाम, अनुक्रमांक, रजिस्ट्रेशन आईडी तथा भर्ती परीक्षण के नाम और वर्ष का उल्लेख करें। |
| 3. भर्ती परीक्षण केन्द्र में प्रवेश हेतु उम्मीदवार इस ई-प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट तथा वह मूल फोटो पहचान-पत्र साथ लाएं जिसका उल्लेख ई-प्रवेश पत्र मेंकिया गया है। भर्ती परीक्षण के परिणाम की घोषणा होने तक ई-प्रवेश पत्र को सुरक्षित रखें। |
| 4. ई-प्रवेश पत्र की सुरक्षा की जिम्मेवारी आपकी है और यदि कोई अन्य व्यक्ति इस ई-प्रवेश पत्र का इस्तेमाल करता है तब यह प्रमाणित करने का दायित्व आपका है कि आपने किसी प्रतिरूपधारक की सेवा नहीं ली है। |
| 5. उम्मीदवार नोट करें कि ओएमआर उत्तर पत्रक में, विशेष रूप से अनुक्रमांक और परीक्षण पुस्तिका की सीरिज कोड के संबंध में विवरण कूटबद्ध करते/भरते समय हुई किसी प्रकार की चूक/त्रुटि/विसंगति के मामले में उत्तर पत्रक अस्वीकृत कर दिया जाएगा। |
| 6. कृपया यह नोट कर लिया जाए कि भर्ती परीक्षण स्थल पर प्रवेश, भर्ती परीक्षण प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 30 मिनट पहले, अर्थात 09:00 AM बजे बंद कर दिया जाएगा। प्रवेश बंद होने के बाद किसी भी उम्मीदवार को भर्ती परीक्षण स्थल पर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। |
| 7. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे चेहरे के प्रमाणीकरण / पहचान के सत्यापन तथा फ्रिस्किंग हेतु,भर्ती परीक्षण स्थल पर पर्याप्त समय पहले पहुंचें। |
| 8. उम्मीदवारों को यह ध्यान में रखना चाहिए कि उन्हें उनके ई-प्रवेश पत्र में उल्लिखित भर्ती परीक्षण स्थल के अलावा किसी अन्य भर्ती परीक्षण स्थल पर परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। |
| 9. कृपया संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट: www.upsc.gov.in के भर्ती पृष्ठ पर उपलब्ध ‘समय सारणी तथा उम्मीदवारों के लिए अनुदेश’, को पढ़ें। |
| 10. भर्ती परीक्षण के लिए आपका प्रवेश पूर्णतया अनंतिम है। आपसे अपेक्षा की जाती है कि आप भर्ती परीक्षण के दौरान शालीनता बनाए रखेंगे और भर्ती परीक्षण के सुचारू संचालन के लिए सभी नियमों / अनुदेशों का पूरी तरह पालन करेंगे। |
| 11. उम्मीदवार के पास भर्ती परीक्षण के समय मोबाइल फोन (यहां तक कि स्विच ऑफ मोड में भी), पेजर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अथवा प्रोग्राम किए जाने योग्य डिवाइस अथवा पेन ड्राइव, स्मार्ट वॉच आदि जैसा कोई स्टोरेज मीडिया, अथवा चालू या स्विच-ऑफ मोड में कैमरा अथवा ब्लूटूथ उपकरण अथवा कोई अन्य उपकरण अथवा संबंधित एक्सेसरीज नहीं होना चाहिए, जिनका संचार उपकरण के रूप में प्रयोग किया जा सकता है। इन अनुदेशों का किसी भी प्रकार से उल्लंघन किए जाने पर संबंधित उम्मीदवार के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी, जिसमें भविष्य की परीक्षाओं से विवर्जन भी शामिल है। |
| 12. उम्मीदवारों को किसी भी बैग, बैगेज, लगेज, कीमती सामान/महंगा सामान, मोबाइल फोन, स्मार्ट/डिजिटल घड़ियों, अन्य आईटी गैजेट, किताबों आदि के साथ भर्ती परीक्षण परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे प्रतिबंधित सामान न लाएं क्योंकि स्थल पर्यवेक्षक इन वस्तुओं को भर्ती परीक्षण स्थल पर रखने का कोई प्रबंध नहीं करेंगे। यदि कोई उम्मीदवार ऐसी कोई प्रतिबंधित वस्तु लाता है, तो वह उसे परीक्षण स्थल के बाहर रखने की अपनी व्यवस्था स्वयं करेगा और इस संबंध में किसी भी हानि के लिए आयोग जिम्मेदार नहीं होगा। |
| 13. उम्मीदवारों को अपने साथ केवल ई-प्रवेश पत्र का प्रिंट, पेन, पेंसिल, पहचान का प्रमाण, स्वयं की फोटो की प्रतियां (जो भी लागू हो) और ई-प्रवेश पत्र के निर्देशों में निर्दिष्ट कोई अन्य सामान भर्ती परीक्षण स्थल पर ले जाने की अनुमति होगी। भर्ती परीक्षण स्थल के अंदर कोई अन्य सामान ले जाने की अनुमति नहीं होगी। |
| 14. उम्मीदवारों द्वारा भर्ती परीक्षण में गलत उत्तर अंकित किए जाने पर दण्ड (ऋणात्मक अंकन) दिया जाएगा। |
| 15. काले बॉल प्वाइन्ट पेन से अंकित उत्तरों के अलावा अन्य उत्तरों का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा। |
| 16. जिस उम्मीदवार के ई-प्रवेश पत्र पर फोटो स्पष्ट नहीं है, उसे भर्ती परीक्षण में उपस्थित होने के लिए पासपोर्ट आकार की दो फोटो के साथ एक फोटो पहचान पत्र तथा एक परिवचन लेकर आना होगा। |
| 17. जिन उम्मीदवारों ने अपने स्वयं के स्क्राइब का विकल्प चुना है, वे यह नोट करें कि उनके स्क्राइब को परीक्षा में बैठने की अनुमति तभी दी जाएगी जब ऐसे स्क्राइब के लिए अलग से ई-प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। पात्र मामलों में स्वयं के स्क्राइब के लिए ई-प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। |
| 18. सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से कम से कम एक दिन पहले अपने परीक्षा केंद्र पर जाकर इसकी पुष्टि कर लें। |
| 19. अभ्यर्थी भर्ती परीक्षा केंद्र पर पहले पहुंच सकते हैं, क्योंकि परीक्षा केंद्र पर ही चेहरे से पहचान की जा सकती है। |
| 20. जो उम्मीदवार, अपना ई-प्रवेश पत्र आबंटित भर्ती परीक्षण-स्थल पर जांच हेतु प्रस्तुत नहीं करेगा, उसे भर्ती परीक्षण-स्थल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। |
| 21. उम्मीदवारों को भर्ती परीक्षण हॉल/कक्ष में पारदर्शी बोतल में केवल पानी लाने की अनुमति है। भर्ती परीक्षण हॉल/कक्ष के भीतर कोई अन्य पेय-पदार्थ (कोल्ड ड्रिंक्स सहित) या कोई अन्य खाद्य वस्तुएं लाने की सख्त मनाही है। |